Corn Flour Uses : कॉर्न फ्लोर का हर उपयोग यहाँ पता चलेगा

फिंगर पेंटिंग में कॉर्न फ्लोर

फिंगर पेंटिंग का शौक बढ़ता ही जा रहा है. पर जाहिर है इसके लिए कलर्स बहुत महंगे लगते  है. और कलर्स लेने जाने का आलास अलग.

और खास कर छुट्टी वाले दिन बहार क्यों जाये। घर में ही कुछ क्रिएटिव करते है. कॉर्नफ्लोर से बनाते है पेंट.

कॉर्नफ्लोर से पेंट बनाने का तरीका

सामग्रियां तो सिर्फ कलर , पानी और कॉर्न फ्लोर ही है. पर कलर्स घर पर ही बनाने है. तो ऐसे में हल्दी, खाने के कलर्स, कॉन्सेंट्रेटस, सब्जियों को पीस कर उनके रस का कलर्स, इत्यादि उपयोग में ला सकते है.

जो भी कलर आपने चूज किया है उसका एक चम्मच, कॉर्न फ्लोर का दो चम्मच और पानी जरूरत के हिसाब से मिला कर पेंट तैयार कर सकते है.

याद रहे ये कलर वाटरप्रूफ नहीं होता। इसलिए पेंटिंग बनाने के बाद ऊपर पानी ना लगने दे.

कुत्तों के लिए ड्राई शैम्पू कॉर्न फ्लोर के उपयोग से

अब घर में कुत्ता है तो उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आपकी ही है. पर बहार बारिश हो रही है या शैम्पू लगाने का वक़्त नहीं या कुत्ता अस्वस्थ है.

ऐसे में काम आता है कॉर्न फ्लोर का ड्राई शैम्पू।

कॉर्नफ्लोर से कुत्तों के लिए ड्राई शैम्पू कैसे करें

हाथो में कॉर्नफ्लोर ले और दोनों हाथो को रगड़ ले. अब दोनों हाथो से आपके प्यारे पेट के बालो पर अच्छी तरह घुमाये। उसी तरह जैसे आप नार्मल शैम्पू लगते वक्त घूमाते है.

पूरे शरीर पर ड्राई शैम्पू होने के बाद एक ब्रश से साफ़ कर दे.

ऐसा करेंगे तो एक बोनस एक्स्ट्रा मिलेगा।

वो है कुत्ते को रिलैक्सेशन और उसका देर सारा प्यार।

मुश्किल गाँठ खोलने के लिए

रिश्तो की गठान खोलना तो हर किसी के बस की बात नहीं पर आपकी चेन में गठान पड  गयी हो तो मेरा नुस्खा आजमाए।

कॉर्न फ्लोर का उपयोग करे.

1
Ruchi Corn Flour 1 kg
✓ Best choice
Discover Amazon.in
8.7

कॉर्नफ्लोर से गाँठ कैसे खोलें

गाँठ पर कुछ कॉर्नस्टार्च छिड़कें और थोड़ा सा रगड़ें । चाहे रस्सी हो या कीमती मेटल की चेन गठान खुद ब खुद ढीली हो जाएगी. और आप आसानी से उसको खोल लोगे।

ताश के पत्तो के लिए कॉर्नफ्लोर का उपयोग

ताश के पत्ते उपयोग के बाद अपनी क्रिस्प टेक्सचर खो देते है. साथ ही मैले हो जाते है. अब पेपर कार्ड्स हो तो पानी या किसी क्लीनर से तो साफ़ कर नहीं सकते।  ऐसे में ड्राई क्लीन करना ही सही रहेगा।

कॉर्न फ्लोर इसमें भी आपकी मदद

कॉर्नफ्लोर से ताश के पत्ते/ प्लेइंग कार्ड्स कैसे साफ़ करें

.एक थैली में कॉर्नफ्लोर डाले। उसमे अपने कार्ड्स भी डाले।

फिर उस थैली को देर तक ऊपर नीचे जोर जोर से हिलाये. जैसे वाशिंग मशीन में कपडे पानी में धुलते है वैसे ही थैली में आपके कार्ड्स कॉर्न फ्लोर में साफ़ हो जायेंगे.

आजमा कर देकना अगर यकीन ना हो तो.

पकड़ मजबूत करने के लिए

मुज़हे हाथो में बहुत पसीना आता है. जिम में वेट लिफ्टिंग में बहुत .परेशानी होती है.

सेम प्रॉब्लम बैडमिंटन खेलते वक़्त .भी होती है. एक तो ग्रिप  नहीं बन पाती और ऊपर से कंसंट्रेशन बिगड़ता  है.

जब से कॉर्न स्टार्च इस्तेमाल  किया है प्रॉब्लम सोल्व हो  गयी.

कॉर्नफ्लोर से ग्रिप कैसे बढ़ाएं

ग्रिप बढ़ाने के दो तरीके है.

पहला ये की आप दोनों हाथो को कॉर्न फ्लोर में डाल कर निकाल लो. या दोनों हाथो में कॉर्न फ्लोर ले कर दोनों हाथो को रगड़ लो. ताकि हाथो का पसीना और तैलीयता ख़तम हो जाये. फिर जिम में जो उठाना है उठाओ।

दूसरा तरीका है की कॉर्न फ्लोर को सीधे हैंडल पर छिड़क दे.

उदहारण के लिए डंबल्स के हैंडल पर इसको छिड़क दे. फिर उठाये।

ग्रिप  बनी रहेगी.

और भी कॉर्न फ्लोर []उपयोग आपको मालूम हो तो मुज़हे जरूर बताना। आपके नाम के साथ मैं इस आर्टिक्ल में ऐड कर लूंगा।

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताना।

शेयर करोगे तो बहुत ही बढ़िया होगा.

अब जाते जाते एक बोनस।

कराची हलवा तो खाया ही  होगा.बाजार में बहुत महंगा मिलता है. तो क्यों न घर में ही बना लिया जाये.?

रेसिपी बहुत सिंपल है.

Image by Karolina Grabowska from Pixabay

यदि आप एक स्वास्थ्य ब्लॉग की तलाश कर रहे हैं जो आपको नवीनतम स्वास्थ्य प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है, तो आगे न देखें। आपको सूचित रखने के लिए हमारे पास सभी नवीनतम जानकारी और अपडेट हैं। हमारे अन्य ब्लॉग देखें जैसे, निम्बू की चाय के 11 आश्चर्यजनक लाभ जो आप शायद नहीं जानते होंगे?, ग्रीन टी के 11 आश्चर्यजनक लाभ जो आप शायद नहीं जानते होंगे? , मौसम्बी के फायदे और नुकसान, आम खानेके के 11 आश्चर्यजनक लाभ जो आप शायद नहीं जानते होंगे? 

Leave a Reply