Corn Flour Uses : कॉर्न फ्लोर का हर उपयोग यहाँ पता चलेगा

मैट फिनिश वाली नेल पोलिश

मैट फिनिश वाली नेलपॉलिश भला किसे अच्छी नहीं लगती। पर एक ही शेड की नार्मल और मैट फिनिश वाली नेल पॉलीशो पर क्यों पैसा खर्च करे. ये है पैसा बचाने  का तरीका।

कॉर्नफ्लोर से मैट नेल पोलिश कैसे बनाएं

जैसे पेंटिंग करते वक़्त आप दो अलग कलर्स मिलते है  वैसे ही आपको थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर और पोलिश मिलाना है. फिर तुरंत उसको पाने नाखुनो पर लगा लेना है.

सूखते से ही मैट फिनिश वाली फील आएगी.

कॉर्नफ्लोर से स्किन मास्क / फेस पैक (Use of corn flour to make face pack in Hindi)

जैसे की मैंने ऊपर बताया की कॉर्नफ्लोर का उपयोग सदियों से स्किन केयर में हो रहा है. और स्किन मास्क के बिना कैसी केयर। तो आज एक शानदार मास्क जो आपकी त्वचा में निखार तो लाएगा ही साथ में त्वचा में गोरापन भी बढ़ाएगा। और तैलीय त्वचा हो तो आपकी  त्वचा की तैलीयता दूर करेगा।

कॉर्नफ्लोर फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री
  • 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 1 चम्मच पिसी हुई कॉफ़ी
  • 1 चम्मच ओट्स
  • 3 बड़े चम्मच नारियल तेल

कॉर्न फ्लोर मास्क बनाने के विधि

ऊपर दी गयी सामग्रियों को मिला ले. और एक पेस्ट तैयार कर ले. ५ मिनट फ्रिज में रख ले. ज्यादा न रखे नहीं तो नारियल का तेल जम कर कड़क हो जायेगा . आपका मास्क लगाने के लिए तैयार  है.

कॉर्न फ्लोर फेस मास्क उपयोग का तरीका

सबसे पहले तो त्वचा को एक लाइट फेस वाश से धो कर सूखा ले.

उंगलियों से पेस्ट को चेहरे पर लगाए। पेस्ट की एक गाढ़ी लेयर बना ले चेहरे पर.

५-१० मिनट के लिए सूखने दे. बारिश या नमी वाले दिनों में सूखने में ज्यादा समय लग .सकता है।  ऐसे में पंखे के नीचे बैठे।

सूखने के बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लीजिये।

गलती से भी चेहरा धोने के लिए साबुन का उपयोग नहीं करे. नहीं तो मास्क के फायदे नहीं मिलेंगे.

बेहतर होगा की चेहरे को तौलिये से हलके हाथो से साफ़ करे और पूरा सूखने के लिए पंखे के नीचे बैठे।

हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से ३-४ हफ्तों में ही त्वचा में निखार आना शुरू हो जायेगा. पहले उपयोग से ही आपको फर्क समझ आ  जायेगा.

1
Ahaar Maize Flour (Makki Atta, Corn Flour), 1kg
9.7
2
Ruchi Corn Flour 1 kg
Recommended
Discover Amazon.in
9.7

ब्लशर और ब्रॉन्ज़र बनाएं

मेहमान आ रहे है. पर घर पर न ब्लशर न ब्रॉन्जर। अब क्या करे?

वैसे भी ये सब महंगा हो गया है. बहुत ज्यादा बाजार का लाया हुआ मेकअप इस्तेमाल भी नहीं कर सकते। और साथ में चेमिकल्स और साइड इफेक्ट्स का डर।

तो फिर घर में ही बनाइये अपना खुद का ब्लशर और ब्रॉजर।  वो भी कॉर्न फ्लोर से आसानी से.

वैसे भी बाजार में मिलने वाले बहुत से कास्मेटिक में कॉर्न फ्लोर ही डालते है.

तो चलिए समझते है की कैसे कॉर्नफ्लोर का ब्लशर और ब्रॉन्जर तैयार करे.

कॉर्नफ्लोर से ब्लशर और ब्रॉन्ज़र बनाने की सामग्रियां 
  1. बीटरूट का पाउडर
  2. नारियल का तेल
  3. कॉर्न फ्लोर
बनाने का तरीका 

सबसे पहले समझते है इनमे से हर इंग्रेडिएंट्स किस काम में आते है.

बीट रुट इसमें लालिमा लाने के काम आता है.

नारियल तेल इसको टेक्सचर और कंसिस्टेंसी देने में

और कॉर्न फ्लोर इसका बेस है जो इसको इवनली स्प्रेड करने में मदत करता है.

एक चम्मच नारियल तेल में अपनी स्किन टोन के हिसाब से बीटरूट पाउडर मिला ले. आपकी त्वचा सांवली है तो बीटरूट पाउडर ज्यादा डाले।  अगर गोरी है तो कम डाले।

फिर इसमें एक चम्मच कॉर्न फ्लोर मिलाये।

इस सब को अच्छे से मिला ले. और किसी एयरटाइट डब्बे में स्टोर कर ले.

कॉर्नफ्लोर ब्लशर लगाने का तरीका 

एक सॉफ्ट कॉटन से चेहरे और ख़ास कर गलो पर लगाए। स्किन टोन से मैच करने के हिसाब से एक से ज्यादा लेयर्स लगा सकते है.

बीटरूट (चकुंदर) को सूखा कर पाउडर बना लें और इसमें नारियल का तेल मिलाएं। अब इसमें कॉर्नफ्लोर मिलाएं और अपनी स्किन टोन के अनुसार रंग बना लें। आपका ब्लशर तैयार है।

कॉर्न फ्लोर से स्किन चफ्फिंग क्रीम (How to make skin chafing cream with corn flour)

गर्मियों या बारिश के मौसम में दोनों जांघो के बीच जब स्किन छिलती है तो जो तकलीफ होती है वो बयां  नहीं कर सकते. दिन भर की जलन और परेशानी। इसको स्किन चफ्फिंग कहते है. और ये बहुत तकलीफ देह भी हो सकती है.

स्किन की छफिंग या छिलने से बचने में कॉर्न फ्लोर का इस्तेमाल करके बचा जा सकता है.

कॉर्नफ्लोर से चफ्फिंग /त्वचा की रगड़ को कैसे रोकें

बगलो में या दोनों जांघो के बीच कॉर्न फ्लोर लगा ले. ये दो तरह से असर करेगा

पहला फ़ायदा ये करेगा की ये आपकी स्किन को आपस में रगड़ने से बचाएगा. स्किन तो स्किन कांटेक्ट नहीं होगा तो छफिंग का प्रॉब्लम नहीं होगा.

दूसरा ये उस स्थान को सूखा कर रखेगा। बहुत देर तक पसीना सोख्ता रहेगा। उससे नमी नहीं बन पाएगी और स्किन नहीं छिलेगी।

कीट – दंश / कीड़ेके काटने पर

कीड़े के काटने पर कॉर्नस्टार्च का ठन्डे पानी के साथ पेस्ट लगाने से खुजली कम होती है और त्वचा को साफ और सूखा रखने में मदद मिलती है।

कीड़ा काटने पर कॉर्नफ्लोर पेस्ट कैसे बनाएं

कॉर्नस्टार्च के 3 बड़े चम्मच को ठंडे पानी के साथ मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें । अब इस पेस्ट को कीड़े के काटने वाले स्थान पर लगाने के लिए साफ़ कॉटन या रुई का उपयोग करें।

कॉर्नफ्लोर के और विविध उपयोग | Different uses of corn flour in Hindi

कॉर्न फ्लोर के और भी कई ऐसे उपयोग है जो आप सुन कर दांग रह जायेंगे। पैंटींग बनाने में , कुत्तो के शैम्पू घर पर बनाने के लिए, और बहुत कुछ. अगले पेज पर बाकी के बहुत ही उपयोगी उपयोग बताये गए है.

(अगले  पेज पर जाये )

Leave a Reply