जलन शांत करने के लिए
दिल की जलन का तो वैसे भी कोई उपाय नहीं। पर अगर चमड़ी पर कही जलन हो तो कॉर्नफ्लोर से ज्यादा सुरक्षित तरीका और कोई नहीं।
चाहे आपको मच्चर ने कटा या धुप में रहने से चमड़ी झुलस गयी. कॉर्नफ्लोर आपको बचा लेगा।
क्या आपको मालूम है की बहुत से टाइप के बेबी पाउडर में कॉर्न फ्लोर का भरपूर उपयोग होता है. क्योकी इसमें त्वचा को राहत पहुँचाने के गुण है.
जलन हो तो क्या करे?
जहा जलन हो रही है उस जगह को पानी से साफ़ धो ले. फिर उस स्थान को सूखा ले.
और इस जगह पर टेलकम पाउडर जैसे ही कॉर्नफ्लोर को छिड़क ले. अगर जल्दी रहत चाहिए तो ज्यादा कॉर्न फ्लोर छिड़क सकते है.
ये प्राकृतिक है और सुरक्षित भी है.
जलन कम होने पर झाड़ दीजिये।
कॉर्नफ्लोर का डिओडरंट में उपयोग
तन की दुर्गन्ध हो या जूतों की. किसे अच्छी लगती है ?
तो दुर्गन्ध से छुटकारे के लिए कॉर्न फ्लोर से ज्यादा सुरक्षित और बेहतर अन्य कोई वस्तु नहीं।
जूतों का तो मैंने आपको बता ही दिया है. रात को जूतों में कॉर्न फ्लोर बुरकने या छिड़कने से सुबह तक दुर्गन्ध गायब हो जाती है.
अब इसका उपयोग आपकी बगलो की दुर्गन्ध मिटाने में भी कर सकते है.
उसके लिए आपको कॉर्न फ्लोर का डिओडरंट बनाना बढ़ेगा। उसकी विधि मैंने नीचे समझाई है.
कॉर्नफ्लोर से घर पे डिओडरंट कैसे बनाएं
डिओडरंट बनाना बहुत सरल है. इसमें चार सामग्रियां लगेगी
डिओडरंट बनाने के लिए सामग्रियां
- १- नारियल तेल
- २- बाइकार्बोनेट सोडा
- ३- कॉर्न फ्लोर
- ४- गुलाबजल ( ये ऑप्शनल है ) कुछ लोगो को गुलाबजल की खुशबू नहीं जमती तो वो इसे न मिलाये।
बनाने की विधि
एक कटोरी नारियल तेल ले ले. उसमे एक चम्मच कॉर्न फ्लोर और १/४ चम्मच बाइकार्बोनेट सोडा मिला दे. इस मिश्रण को अच्छी तरह घोल ले.
उसमे कुछ बुँदे गुलाबजल की डाल दे. जैसे मैंने ऊपर लिखा ये ऑप्शनल है. नहीं डालेंगे तो भी असर करेगा. पर अगर अलग से खुशबु भी चाहिए तो गुलाबजल डाले।
अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर दे.
इस्तेमाल कैसे करे
अपने बगल या अंडरआर्म्स में उंगलियों से अच्छी तरह फैला ले. और छोड़ दे.
आपको कुछ घंटो में ही बदबू से निजात मिल जाएगी।
याद रहे नारियल का तेल कपड़ो पर दाग छोड़ता है. इसलिए इस विधि को रात में सोने के पहले इस्तेमाल करे. अगले दिन तारो ताजा रहे.
मिल्क बाथ का मजा कॉर्न फ्लोर से.
तनाव आजकल किसे नहीं होता। अब हर समय तो आप योग, प्राणायाम और एक्सरसाइज नहीं कर सकते।
रात को ऑफिस से आने के बाद या घर के मेहनत भरे काम काज निबटने के बाद थोड़ा वक़्त खुद के लिए दे. अपने स्ट्रेस और तनाव को दूर करने के लिए मैं एक मस्त आईडिया दे रहा हु. नोट कर ले.
मिल्क बाथ तो आपको मालूम ही होगा। दूध पानी के मिक्स से नहाना। पर दूध में वो सब नहीं मिलेगा जो कॉर्न फ्लोर से मिलेगा.
ये आपके शरीर को शीतील करेगा, त्वचा पर से तनाव दूर करेगा, और साथ ही आपके मन और दिमाग को भी शांत करेगा।
मेरे अनुभव में कॉर्न फ्लोर के मिल्क बाथ से बेहतर कुछ और नहीं। तनाव तो दूर करेगा ही साथ ही त्वचा को भी निखरेगा।
तो समझते है की मिल्क बाथ कैसे ले और तैयारी कैसे करे
कॉर्नफ्लोर के साथ मिल्कबाथ
अब भारत में बाथ टब तो होते नहीं। मेरे यहाँ भी नहीं। जिनके यहाँ है वो बड़े लकी है.
मैं तो ऐसा तरीका बता रहा हु की आपके यहाँ बाथ टब हो या सिंपल बाल्टी से पानी ले कर नहाते हो दोनों में फ़ायदा होगा।
अगर आप बाजार से पैक्ड मंगाते है तो उसमे प्रेज़रवेटिव और केमिकल मिले होते है. इसलिए घर में ही बनाये। सुरक्षित रहेंगे.
मिल्क बाथ बनाने के लिए तीन सामग्रियां लगेंगी
१- मिल्क पाउडर
२- कॉर्न फ्लोर
३- बेकिंग सोडा
४- चन्दन पाउडर
मिल्क बाथ पाउडर बनाने की विधि।
मिल्क पाउडर २ कटोरी, कॉर्नफ्लोर १ कटोरी और बेकिंग सोडा आधा कटोरी मिला ले. इसमें एक चम्मच चंन्दन पाउडर दाल कर अच्छी तरह मिक्स करे.
इस मिक्स को किसी एयर टाइट डब्बे में रख ले.
मिल्क बाथ पाउडर इस्तेमाल करने का तरीका
नहाने के १-२ मिनट पहले एक बाल्टी में इस पाउडर का एक चम्मच घोल ले. अगर बाथ टब है तो ज्यादा से ज्यादा ४ चम्मच ही इस्तेमाल करे.
इस पानी से आप नहाएंगे तो मजा आ जायेगा. ऐसा लगेगा मनो पंख लग गए हो.
अगर पानी गुनगुना हो तो और भी बेहतर असर होगा.
कॉर्नफ्लोर का एथलीट फुट के इलाज में उपयोग
एथलीट फुट बड़ी बेकार इन्फेक्शन होता है. ये फंगल इन्फेक्शन न सिर्फ इन्फेक्शन के स्थान पर लाल चट्टे बना देता है पर साथ ही उसमे खुजली और जलन भी हो सकती है.
और ख़ास कर अगर आप दिन भर काम पर जुते पहन कर रखते है तो दर्द परेशान कर देता है.
ये इन्फेक्शन तब होता है जब आप बहुत देर तक जुते पहने रखते है. जूतों में नमी और गर्मी दोनों होती है.
ऐसे में फंगस के लिए एकदम परफेक्ट वातावरण निर्माण होता है की वो पनप सके. और एक बार ये पनप जाये तो फिर परेशानी शुरू होती है. कॉर्नफ्लोर के उपयोग से एथलिट फुट में आराम आता है.
कॉर्नफ्लोर से एथलीट फुट का इलाज कैसे करें
एथलिट फुट का प्राकृतिक इलाज पैरो को सूखा रखना. साथ में अगर प्रभावित जगह पर आप कॉर्न फ्लोर लगा लेते है तो इसमें और जल्दी आराम आता है और इस समस्या से निजात मिलती है.
याद रखे की कॉर्नफ्लोर लगाने के बाद पैरो को खुल्ला रखे. अगर आप जूते पहनने वाले है तो कॉर्न फ्लोर साफ़ कर दीजिये। इसके लिए आप कोई सूखा कपड़ा ले सकते है.
त्वचा के लिए कॉर्नफ्लोर | Use of corn flour in skin care
त्वचा और नेल्स की देखभाल के लिए कॉर्नफ्लोर का उपयोग सदियों से होता आ रहा है. कई सौंदर्य प्रसाधनों में इसका उपयोग होता है.
इसका उपयोग त्वचा को निरोगी, दाग मुक्त करने और गोरी बनाने में किया जाता है.
इसका उपयोग नाखून स्वच्छ और चमकीले बनाये रखने में भी होता है.
कॉर्नफ्लोर त्वचा के धब्बो को साफ़ करने में बहुत काम आता है. ये मुहसो, चोटों या अन्य करने से बने हुए दागो को लाइट करने में बहुत उपयोगी है.
तो अब बताता हु कुछ शानदार ब्यूटी ट्रिक्सक जिसमे कॉर्न फ्लोर का इस्तेमाल होता है.
(अगले पेज पर जाये )