दमकती त्वचा के लिए आसान घरेलु फेस पैक

हर कोई चाहता है वह फ़िल्मी सितारों जैसा खूबसूरत दिखे। ऐसी खूबसूरती पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। हज़ारों तरह की मेहेंगी क्रीम्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेते हैं और बहुत सा वक़्तऔर पैसा भी बर्बाद करते हैं। परन्तु यह चमक सिर्फ कुछ ही घंटो के है। बाजार में आजकल तरह तरह के क्रीम्स, फेस वाश और फेस पैक्स मिलते हैं और यही नहीं इसमें भी आर्गेनिक, हर्बल और आयुर्वेदिक विकल्प हैं। जब आपके पास सामने इतने विकल्प हो तो कई बार हम सही प्रोडक्ट भी चुन नहीं पति और अपना नुकसान करा बैठते हैं।

इन सब से बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और घरेलु फेस पैक्स और मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप आराम से घर में बना सकते

बेसन का फेस पैक 

आवश्यक सामग्री 

  • दो चम्मच बेसन 
  • एक चुटकी हल्दी 
  • एक चम्मच गुलाब जल 
  • एक चम्मच दूध या मलाई 

बेसन का फेस पैक बनाने और लगाने की विधि 

  • बेसन और हल्दी को एक कटोरी में मिलाएं। अब इसमें दूध /मलाई और गुलाब जल दाल कर पेस्ट बना लें.
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर एक सामान लगाएं। ध्यान रहे की आपको आँखों के नीचे इसे नहीं लगाना। अब कुछ देर इसे सूखने दें। 
  • जब पैक सूख जाये तो ठन्डे पानी से चेहरा और गर्दन धो लें। 

चन्दन का फेस पैक 

आवश्यक सामग्री 

  • दो चम्मच चन्दन पाउडर 
  • दो चम्मच दूध 
  • थोड़ा सा केसर  

चन्दन का फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

  • केसर को दूध में दाल कर कुछ देर के लिए रख दें।
  • एक कटोरी में चन्दन का पाउडर लें और इसमें केसर वाला दूध मिला लें।  अच्छी तरह फेंट कर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेरे और गर्दन पर एक समान लगाएं और सूखने दें.
  • सूखने पर ठन्डे पानी से चेहरा और गर्दन धो लें।

test it ipiom

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

  • ताज़े गुलाब की पंखुड़ियां
  • एक चम्मच चन्दन पाउडर
  • दो से तीन चम्मच कच्चा दूध

गुलाब का फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

  • एक कटोरी में गुलाब की पंखुडियां और चन्दन का पाउडर मिलाएं।
  • फिर इसमें दूध दाल कर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर एक सामान लगाएं और सूखने दें।
  • सूखने पर चेहरे और गर्दन को ठन्डे पानी से धो लें।

बादाम का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

  • आठ से दस बादाम
  • दूध

बादाम का फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

  • बादामों को रात भर पानी में भिगो कर रख दें।
  • सुबह इन्हे दूध के साथ पीस कर एक पेस्ट बना लें।  इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर एक सामान लगाएं।
  • सूख जाने पे चेहरा और गर्दन ठन्डे पन्नी से धो लें।

पपीते का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

  • आधी कटोरी कटा और छीला हुआ पपीता
  • एक चम्मच एलो वेरा जेल
  • दो चम्मच गुलाब जल

पपीते का फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

  • कटोरी में पपीते को मसल कर गूदा बना लें।
  • इस में एलो वेरा जेल और गुलाब जल मिला कर अच्छी तरह मिलाएं और एक मिश्रण तैयार करें।
  • इस पेस्ट को अब चेहरे और गर्दन पर एक समान लगा लें और सूखने दें।
  • 20 से 25 मिनट में ठन्डे पानी से चेरा और गर्दन धो लें।

नोट : इन सभी फेस पैक्स को आप हफ्ते में एक से दो बार आराम से लगा सकते हैं। इन में प्रयोग होने वाले सभी सामग्री में वह गुण हैं जो आपके चेहरे की सुंदरता को निखारेंगे। ध्यान रहे आपको कोई भी फेस पैक आँखों के ठीक निचे निचे लगाना है क्योंकि आँखों के निचे की त्वचा बहुत ही नाज़ुक होती है।

आप भी इन आसान घरेलु फेस पैक्स को बनाये और इस्तेमाल करके हमे बातएं की आपको इनसे क्या फायदा हुआ।

 

Image by silviarita from Pixabay

यदि आप एक स्वास्थ्य ब्लॉग की तलाश कर रहे हैं जो आपको नवीनतम स्वास्थ्य प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है, तो आगे न देखें। आपको सूचित रखने के लिए हमारे पास सभी नवीनतम जानकारी और अपडेट हैं। हमारे अन्य ब्लॉग देखें जैसे, निम्बू की चाय के 11 आश्चर्यजनक लाभ जो आप शायद नहीं जानते होंगे?, ग्रीन टी के 11 आश्चर्यजनक लाभ जो आप शायद नहीं जानते होंगे? , मौसम्बी के फायदे और नुकसान, आम खानेके के 11 आश्चर्यजनक लाभ जो आप शायद नहीं जानते होंगे? 

Leave a Reply