सेहत समाचार एक डेडिकेटेड टीम है जो आप तक स्वस्थ सम्बंधित हर जानकारी गहन अध्यन और विश्लेषण के बाद पहुंचती है.
हमारा उद्देश्य आप को एक सरल और समझ आ सकने वाली भाषा में स्वस्थ का ज्ञान देना है.
हम हमेशा प्रयत्नशील रहते है की बेहतर लोग हमसे जुड़े और ये टीम बढ़े.
इसलिए हमने अपने द्वार हर उस व्यक्ति के लिए खोल दिए है जो समाज की सेवा ज्ञान प्रसार के माध्यम से करना चाहता है.
आप को जैसा मालूम ही होगा की बीमारी से पहला बचाव उसके बारे में जानकारी होना है.
कोई भी बीमारी हो अगर आपके पास उसकी बेसिक जानकारिया है तो आप
१- उससे आसानी से बच सकते है.
२- अगर बीमारी हो गयी तो बहुत जल्दी उसके सिम्पटम्स समझ कर पकड़ सकते है.
३- सही समय पर बीमारी को पकड़ लेने की वजह से सही समय पर उसका इलाज कर सकते है.
४- और लाखो ऐसे घरेलु नुस्खे है जो इस साइट पर हम प्रकाशित करने का प्रयत्न करते है ताकि बिना देर किये आप घर से ही अपना इलाज शुरू कर सकते है.
५- और साथ ही हम हर बीमारी की डायग्नोस्टिक्स, सही प्रक्रिया, इलाज के प्रकार इत्यादि पर जानकारी देते है. इससे आपको सही उपचार लेने में सहायता मिलती है.
इसके अलावा हम रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली खाद्य सामग्रियों पर भी सारगर्भित आर्टिकल्स पब्लिश करते है ताकि आपको अपनी डाइट प्लान सही से बनाने में मदद मिल सके.
हम और भी बहुत कुछ करना चाहते है और बहुत लोगो तक पहुँच कर उनकी मुफ्त में मदद करना चाहते है.
अगर आप भी इस मिशन में शामिल होना चाहते है तो सम्पर्क करे.
संपर्क करने के लिए कांटेक्ट फॉर्म पर यहाँ जाये।